किसान कल्याण मंत्रालय व केविनटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एग्रीमेंट

किसान कल्याण मंत्रालय व केविनटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एग्रीमेंट

हिसार शनिवार, 1 अक्तूबर 2022
16 स्टार्टअप्स को एचएयू देगा 1.98 करोड़ प्रदेशभर के चयनित स्टार्टअप्स और एबिक के बीच हुआ एग्रीमेंट
हिसार : एचएयू में कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज के साथ चयनित स्टार्टअप्स के संस्थापक व अन्य अधिकारी। संवाद
अमर उजाला ब्यूरो
यह दी जाएगी अनुदान राशि : एबिक के प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर डॉ.
राजेश गेरा ने बताया कि हिसार के सुनील कुमार, परमवीर सिंह भूपेंद्र सिंह, हिसार। चौधरी चरणसिंह हरियाणा सिरसा के कृष्ण लाल को 24 लाख, सौरभ गौतम को 10 लाख, झज्जर के कषि विश्वविद्यालय (जीजेय) सत्यवीर सिंह को 10 लाख, जींद के अशोक कुमार को 12 लाख, नरेश स्थित एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन कुमार को 20 लाख, पुनीत दत्ता को 12 लाख, सैयद केशर आलम को 10 सेंटर (एबिक) के एग्री स्टार्टअप्स
लाख, रोहतक के प्रदीप सिंह को 5 लाख, पुनीत त्रिपाठी को 5 लाख, खुशबू के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान
को 5 लाख, प्रवीन कुमार को 5 लाख, दीपिका अहलावत को 5 लाख की
अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। यमुनानगर के सुभाष को 20 लाख का कल्याण विभाग की ओर से 16
प्रोजेक्ट दिया गया है। सेंटर के बिजनेस मैनेजर विक्रम सिंधु ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए एक करोड़ 98
स्कीम के तहत पहल व सफल के लिए इस साल के लिए आवेदन मांगे गए लाख रुपये की राशि स्वीकृत की हैं।  कुलपति प्रो. बीआर कांबोज अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करें। की अध्यक्षता में आरकेवीवाईरफ्तार स्कीम के तहत चयनित समस्याओं के समाधान में अपने निशुल्क प्रशिक्षण लिया था। इनमें से स्टार्टअप्स और एबिक के बीच कार्य क्षेत्र अनुसार किसानों को 26 स्टार्ट अप्स की प्रस्तुति कृषि समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। ज्यादा से ज्यादा सहयोग देना है। एवं किसान कल्याण मंत्रालय,
प्रो. कांबोज ने बताया कि इस अनुसंधान निदेशक डॉ. जीत राम भारत सरकार की गठित कमेटी के अनुदान राशि का उद्देश्य ज्यादा से शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में समक्ष हुई थी। इसके बाद 16 ज्यादा स्टार्टअप्स युवाओं को आरकेवीवाई-रफ्तार स्कीम के तहत स्टार्टअप्स को अनुदान राशि के रोजगार देना व खेती से संबंधित 46 स्टार्टअप्स ने दो महीने का लिए चुना गया।

India Goverment has selected us for Manufacturing  Mobile motor starter used for farmer to operate agriculture Motor with mobile phone and our Best service for farmers

you can check Kewintech Mobile tarter  Product Mobile Starter here:-Mobile Starter-GSM Motor Starter | Automatic Motor Starter Price (kewintech.com)https://kewintech.com/

LEAVE A COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *