News coverage Amar Ujala 12-0102023

mobile starter news

News coverage Amar Ujala 12-0102023

सिरसा निवासी सुनील ठोलिया ने हिसार के डाबड़ा चौंक के पास स्थापित किया कारखाना, वेबसाइट भी बनाई जिससे एक साथ हजारों मोटर को किया जा सकता है नियंत्रित
आधी रात मोटर बंद करने जाता था भाई तो बनाया घर से संचालित उपकरण

माई सिटी रिपोर्टर

हिसार। खेत में सिंचाई के लिए पानी का
मोटर चालू या बंद करने का काम किसान
अब किसी भी
समय बिस्तर पर
कर sakte hai.

हिसार शहर के डाबड़ा चौक ओवरब्रिज
के पास की राधा स्वामी कॉलोनी में अपना
स्टार्टअप शुरू kiya or इनका खेत गांव से दूर है,
जहां सिंचाई के लिए लगे मोटर को चालू
या बंद करने के लिए भाई को आने-जाने
में दिक्कत होती थी। सुनील ने इसके लिए
‘एक उपकरण बनाया, जिसमें मोबाइल का
सिम कार्ड लगा होता है। इस सिमकार्ड
नंबर पर फोन करने पर मोटर के चालू
होने या बंद होने की सूचना मिलती है।
इस फोन से ही मोटर को कमांड दी जा
सकती है। इसके अलावा एक वेबसाइट
भी बनाई है, जिस पर एक साथ हजारों
मोटरों को नियंत्रित किया जा सकता है।
इससे सरकारी विभाग सिंचाई की पूरी
व्यवस्था को एक साथ एक क्लिक में
नियंत्रित कर सकते हैं।
इसके अलावा सेना के जवानों के लिए भी पैनिक
अलार्म सिस्टम विकसित किया है।
पैनिक अलार्म सिस्टम से मुख्यालय को होगी सूचना
सेना के एक जवान ने सुनील से ऐसा सिस्टम बनाने का आग्रह किया था, जिससे उन्हें
आपात काल में घर की सूचनाएं मिल सकें । सुनील ने इसके लिए एक पैनिक अलार्म
सिस्टम विकसित किया। श्रीनगर की एक कॉलोनी में लगे इस सिस्टम का मेन
स्विच बोर्ड सेना मुख्यालय में है। जहां सिस्टम लगा है, वहां अगर कोई हमला या.
हादसा होता है तो मोबाइल में पैनिक बटन के लिए निर्धारित नंबर दबाने पर
मुख्यालय को अलर्ट मिलेगा। वहां से सैन्य टुकड़ी तत्काल मौके के लिए रवाना हो
जाएगी। इस सिस्टम को बनाने में एक लाख रुपये का खर्च आया है, जिसे सुनील ने सेना ko free of cost gift kiya hai.
‘एक स्टार्टअप से 300 लोगों को मिल रहा है। इनके
समेत । लोग यहां काम करते हैं । इसके
अलावा फील्ड में 300 कारीगर हैं, जो
उपकरण किसान के मोटर में लगाने व
मरम्मत का काम करते हैं।

LEAVE A COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *